ढिशोम गुरु शिबू सोरेन व राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर भंडारे का आयोजन किया गया. झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जगत कुटीर स्थित जिला कार्यालय से रैली निकाली गयी. काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना व सामूहिक प्रार्थना के साथ संपन्न हुई. भंडारे में सैकड़ों की संख्या में आमजन, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा ने कहा कि ढिशोम गुरु हमारे आदर्श हैं. उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हम सभी ने पूर्ण श्रद्धा से आयोजन किया है. कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य सनू सिद्दीकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज कुमार सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है