24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छतरपुर में आंबेडकर पार्क व टाउन हाल की भूमि चिह्नित

अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में आंबेडकर पार्क और टाउन हॉल की भूमि चिह्नित कर बोर्ड लगवाया है.

छतरपुर. अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में आंबेडकर पार्क और टाउन हॉल की भूमि चिह्नित कर बोर्ड लगवाया है.अंचलाधिकारी ने बताया कि एनएच 98 के फोरलेन बाइपास के जवठवा में 8.75 एकड़ की भूमि पर अंबेडकर पार्क का निर्माण किया जायेगा. जिसमें चार एकड़ की भूमि पर पर्यटन विभाग द्वारा पार्क विकसित किया जायेगा. जिसकी कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जल्द ही पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा. एनएच 98 स्थित फोरलेन बाइपास के हेसला मोड के टोंगरा पर 3.96 एकड़ की भूमि टाउन हॉल के लिए चिन्हित की गयी है. जिसका निर्माण जिला मुख्यालय द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टाउन हॉल के निर्माण से नगर वासियों को काफी सुविधा मिलेगी. सीओ ने बताया कि छतरपुर में टाउन हाल व आंबेडकर पार्क का निर्माण होने के बाद विकास होगा. मौके पर जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता चंदन सिन्हा ने बताया कि जल्द ही नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर पार्क के शेष चार एकड़ जमीन के सुंदरीकरण के लिए फंड की मांग की जायेगी. क्षेत्र के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर मुखिया रविंद्र राम, रामजनम राम समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel