23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में आसमान से बरसी मौत, दो महिलाओं की गयी जान, दो की हालत गंभीर, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा

Lightning Strike In Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में आसमानी बिजली ने मंगलवार को कहर बरपाया. पाटन थाना क्षेत्र में धनरोपनी के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि एक पुरुष समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Lightning Strike In Jharkhand: पाटन (पलामू), रामनरेश तिवारी-पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में वज्रपात ने कहर बरपाया. आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना सहदेवा, दूसरी घटना बसदह और तीसरी घटना चेतमा गांव की है. ठनके से मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है.

गरज और बारिश के साथ वज्रपात का कहर


झारखंड के पलामू जिले के पाटन में मंगलवार की दोपहर करीब 12.15 बजे अचानक गरज के साथ तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान विभिन्न गांवों में वज्रपात हुआ. सहदेवा के दिलीप महतो की 45 वर्षीया पत्नी आशा देवी, बसदह के कुणाल भुईयां की 45 वर्षीया पत्नी मानती देवी, बसदह के ही अजय भुईयां की 40 वर्षीया पत्नी सुमित्रा देवी और चेतमा का महमूद मियां (40 वर्ष)
वज्रपात की चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे रांची, यहां दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

आशा और मानती देवी की वज्रपात से मौत


सहदेवा में घायल महिला आशा देवी को परिजनों ने आनन-फानन में मेदिनीनगर एमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बसदह की मानती देवी और अजय भुईयां की पत्नी सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इन दोनों को आनन-फानन में पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बसदह की मानती देवी को मृत घोषित कर दिया गया.
चेतमा का महमूद मियां हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे परिजनों द्वारा किशुनपुर की एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया.

धनरोपनी के दौरान गिरी आसमानी बिजली


आशा देवी धान रोपवाने खेत में गयी थी, वहीं मानती देवी और सुमित्रा देवी धान रोपने गयी थीं, जबकि महमूद मियां अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान ये वज्रपात की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पाटन मध्य के पूर्व जिप सदस्य नंदकुमार राम मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में दो साल की बच्ची से चाचा ने की हैवानियत, दरिंदे को पुलिस ने भेजा जेल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel