27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे की हालत में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में शराब के नशे में पति विपिन भुइयां ने पत्नी सुनीता देवी को लाठी से पीटकर हत्या दी.

मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में शराब के नशे में पति विपिन भुइयां ने पत्नी सुनीता देवी को लाठी से पीटकर हत्या दी. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक सुनीता देवी के पिता ने फोन के द्वारा दामाद को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन बेटी से बात नहीं हो सकी. सुबह में बेटी के घर पहुंचे. देखा कि वह मृत पड़ी है. मृतक के शरीर पर पिटाई के काफी निशान थे. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम में दोनों शराब के नशे में थे. आशंका है कि किसी बात को लेकर विवाद हुई. इसके बाद विफन ने पत्नी को लाठी से मारकर हत्या कर दिया. मृतक के ननद ने भी पुलिस के समक्ष बताया कि सोमवार के शाम में मृतक सुनीता देवी नशे की हालत में थी. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. जिसके बाद पति ने लाठी से मार जख्मी कर दिया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि मृतक सुनीता के पिता किशुन भुइयां ने आरोपी दामाद विफन भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विफन को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया कि सोमवार की शाम में शराब के नशे की हालत में विफन भुइयां ने पत्नी को पीट कर मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel