24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड-बिहार सीमा पर माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, 5 IED बम बरामद

Maoist Search Operation: माओवादियों के खिलाफ झारखंड-बिहार की सीमा पर सुरक्षा बलों ने आज बड़ी सफलता हासिल की है. पलामू और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पांच आईईडी बम बरामद किए गए हैं. इंटर स्टेट सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने माओवादियों के कभी सुरक्षित ठिकाना वाली जगह से आईईडी बम बरामद किए हैं.

Maoist Search Operation: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-झारखंड के पलामू और बिहार के औरंगाबाद की सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. झारखंड और बिहार की सीमा पर पुलिस ने छापेमारी में पांच आईईडी बम बरामद किए हैं. पुलिस की छापेमारी में औरंगाबाद के पंचरुखिया से आईईडी बम बरामद किए गए हैं. उग्रवादियों ने आईईडी बम को पहाड़ की तलहटी में छिपा कर रखा था. इस संबंध में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पलामू और औरंगाबाद की सीमा पर छकरबंधा जंगल से पांच आईईडी बम बरामद किया है.

इंटर स्टेट सर्च अभियान में मिली पुलिस को सफलता


पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर नितेश यादव ने छकरबंधा में पचरुखिया के इलाके में हथियार और विस्फोटक छिपा कर रखा है. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पलामू के अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक इंटर स्टेट सर्च अभियान शुरू किया गया. इसके बाद झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आईईडी बम बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: Mock Drill: सायरन बजे तो घबराएं नहीं, रांची के इस इलाके में होगी मॉक ड्रिल, क्या है टाइमिंग? देखें Video

माओवादियों के लिए था सुरक्षित ठिकाना


जिस स्थान से यह आईईडी बम बरामद किया गया है, पहले वहां पर उग्रवादियों का ठिकाना रहता था. उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के लिए हाल के दिनों में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, बिहार की एसटीएफ, पलामू पुलिस एवं औरंगाबाद पुलिस शामिल थी. जिस इलाके में अभियान चलाया जा रहा था. वह इलाका माओवादियों के लिए पहले सुरक्षित ठिकाना माना जाता था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन सरकार 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देगी बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel