23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों की हुई बैठक

अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई. बैठक में पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे

हुसैनाबाद. अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई. बैठक में पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से पुजारी को प्रतिमाह राशि देने व मंदिर की रख-रखाव की स्थिति पर चर्चा की गयी.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मिल कर पुजारी को एक निश्चित राशि देने व मंदिर में होने वाले सभी खर्च वहन करेगी. इसके लिए एक एक सदस्य ने प्रतिमाह मंदिर को एक निश्चित राशि उपलब्ध करने की सहमति दी. पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर के लिए वह हमेशा तैयार हैं. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाल अग्रवाल, सचिव चंदन सिंह , कार्यकारिणी समिति सदस्य राम प्रवेश सिंह, अखिलेश्वरी सिंह, रामप्रवेश सिंह, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह, विनय पासवान, सुशील कुमार सिंह, हंसराज सिंह ,टूटू सिंह, अजय गुप्ता,नीतू सिंह, पप्पू सिंह, अजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, रणजीत पासवान, विनोद सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय,अक्षय सिंह, प्रिंस शर्मा, बिट्टू सिंह, विजय राजवंशी, राजेश पासवान, विमलेश सिंह, लल्लू सिंह ,सुरेंद्र सिंह,पवन सिंह, दिनेश चौधरी, संतोष सिंह, मंदिर के पुजारी रजनीश मिश्रा, राजेंद्र यादव, प्रिंस सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel