23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी सहित चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मसीहानी के आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छत्तरपुर. थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मसीहानी के आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा रास्ते में जा रही थी. इस दौरान आरोपी युवक छेड़छाड़ कर रहा था. भुक्तभोगी छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आवेदन दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई जायेगी. मनचले युवकों को पुलिस कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. वहीं थाना क्षेत्र के गैर जमानती वारंटी सुरेंद्र राम ग्राम महुलनिया के अजय भुइयां ग्राम दिनदाग़ के शिव शंकर यादव उर्फ नेपाली यादव अर्जुनडीह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सभी वारंटी फरार चल रहे थे.

पांच घरों से तीन मोबाइल,नकद व गहना की चोरी

मोहम्मदगंज. शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव के पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में तीन मोबाइल व नगद करीब 50 हजार व गहना चोरों के हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार कादल कुर्मी गांव के मनोज राजवार, नंदलाल मेहता,अजय राजवार,सुरेश राजवार व जयराम राजवार के घर चोरों ने बारी बारी से चोरी किया है. मनोज राजवार का बंद घर मे चोर घुसे थे. इस घर से नकद, सोने के चैन, चांदी का पायल की चोरी हुई है.चौकीदार अशोक पासवान की सूचना पर शनिवार को एसआइ सुबीर किस्कू ने जवानों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. बताया कि पुलिस मामले की छनबीन में जुटी है. भुक्तभोगियों ने घटना की प्राथमिकी शाम तक दर्ज नही कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel