मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव से लापता 17 वर्षीय किशोर पंकज कुमार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई को घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला, तो परिजनों ने चौनपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है