मेदिनीनगर. अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू इकाई की मासिक बैठक रविवार को केंद्रीय सरना स्थल पोखराहा कला में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथलेश उरांव व संचालन संयुक्त सचिव सह पाहन मुखदेव उरांव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक श्यामलाल उरांव ने कहा कि इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक मंडलियों को सम्मानित किया जायेगा. बैच में करम पर्व पर मिलन समारोह को लेकर चर्चा की गयी. उपाध्यक्ष सरिता उरांव ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों को बचाये रखने की अपील की. बैठक में काफी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है