मेदिनीनगर. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शिबू सोरेन के निधन पर पलामू सांसद वीडी राम ने दिल्ली स्थित गंगा राम हॉस्पीटल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के स्मिता व स्वाभिमान के प्रतिक थे. उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया. शिबू सोरेन के निधन से राज्य ने एक सच्चा जननायक खो दिया. जिसका अभाव लंबे समय तक महसूस किया जायेगा. उनका जीवन संघर्ष व सादगी पूर्ण था. उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है