मेदिनीनगर.
सोमवार को नावाबाजार की बीडीओ रेणु बाला ने रजहरा पंचायत के चनैया गांव के दलित मुसहर परिवारों से गांव में जाकर मुलाकात की. उन्होंने दलित परिवारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आधार कार्ड बनवाया जायेगा. इसके बाद सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ दिलाया जायेगा. मालूम हो कि सोमवार को प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया गया हैं. चनेया पड़वा मोड़ पर कई वर्षों से मुसहर दलित परिवार का आधार कार्ड नहीं रहने से सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी लाभ से वंचित है. जिस पर प्रखंड की बीडीओ रेणु बाला ने संज्ञान लिया. बीडीओ ने बताया कि मुसहर परिवार को लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड बनाने को लेकर सभी प्रक्रिया तेज कर दिया है. बताया कि आधार बनाने के लिए टीम गठित किया गया है. आधार के कारण वंचित परिवार को आधार कार्ड के लिए सबसे पहले एफिडेविट कराया जा रहा है. इसके बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी होगी. आधार कार्ड बनाने के बाद, खाता खोलवाना, स्कूल में नाम जुड़वाना,राशन कार्ड दिलवाने से लेकर आवास मुहैया, अन्य सरकारी लाभ दिलाने की प्रक्रिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से जारी कर दिया गया है, जब तक इन सभी परिवारों को सरकारी लाभ नहीं दिलाया जा सकता है, तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है