24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर

Naxal Encounter: लातेहार के बाद पलामू में पुलिस ने नक्सली नेटवर्क पर करार प्रहार किया है. सोमवार शाम को मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां मार गिराया गया, जिसका शव आज पुलिस ने बरामद किया. दो अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है.

Naxal Encounter| पलामू, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड में लातेहार के बाद सोमवार शाम से पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र की महुडंड पंचायत के नैया जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली तुलसी भुइयां को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तुलसी भुइयां के शव के साथ एसएलआर हथियार भी बरामद किया है. सोमवार की शाम करीब छह बजे से पलामू पुलिस और माओवादियों के बीच शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में एक नक्सली तुलसी भुइयां को जवानों ने ढेर कर दिया. जबकि दो अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है.

पुलिस चला रही सर्च अभियान

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक चली. इसके बाद पुलिस पिछले 14 घंटे से इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि माओवादी का इनामी नक्सली नितेश यादव और उसके दस्ते की टीम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस पर एक्शन लेते हुए एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के पुलिस बल सर्च अभियान में निकाला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 नक्सलियों को गोली लगी

इसी क्रम में महुडंड के नैया जंगल में पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जबावी कारवाई में तीन नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है, जिसमें एक नक्सली तुलसी भुइयां का शव बरामद कर लिया गया है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदर नगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र सीताचुआं के इलाके में माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते के साथ मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी है. अहले सुबह बारिश होने के कारण सर्च अभियान में पुलिस को परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें झारखंड में लातेहार के बाद पलामू में माओवादियों से मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से एनकाउंटर

15 लाख के इनामी नक्सली को भी गोली लगी

इधर, पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर घायल नक्सलियों की खोज में लगी हुई है. मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नितेश यादव को भी गोली लगने की सूचना है. नितेश यादव झारखंड व बिहार पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान लोहबंधा, चितामाटी, केमो, प्रतापपुर सहित कई जंगली इलाकों के घरों में सर्च अभियान के दौरान तलाशी ली गयी है.

इसे भी पढ़ें

Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel