23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों की इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी

डीसी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने किया चैनपुर के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कई निर्देश

डीसी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने किया चैनपुर के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कई निर्देश प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शनिवार को पलामू डीसी समीरा एस के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा बायोमैट्रिक सिस्टम से बनाये गये उपस्थिति की जांच की. साथ ही चिकित्सक व कर्मियों के कार्यों का अवलोकन किया. डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रमण कर भवन की स्थिति और वहां उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली. डीसी ने सीएचसी में दवा भंडारण गृह, एमटीसी, कोल्ड चेन, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, प्रसव गृह की स्थिति, जन औषधि केंद्र, परिसर व बाथरूम की साफ सफाई, बिजली उपकरणों की स्थिति की जांच की. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक व कर्मचारियों को सीएचसी की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं. गंदगी के कारण कई तरह संक्रमण फैलते हैं. ऐसी स्थिति में स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो जायेगा. सीएचसी में आवश्यक सभी तरह की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहना चाहिए. पदस्थापित चिकित्सकों व कर्मचारियों बायोमैट्रिक सिस्टम से अपनी उपस्थिति बनाने का सख्त निर्देश दिया. डीसी ने आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की भी जानकारी ली. डीसी सीएचसी में इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात किया और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया. डीसी ने साफ तौर पर कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मरीजों व उसके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए. बड़ी उम्मीद लेकर लोग इलाज कराने अस्पताल पहुंचते हैं. मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ चमन कुमार मौजूद थे. इधर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा स्वास्थ्य केंद्र, छत्तरपुर एसडीओ रामगढ़ प्रखंड के हुंटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुसैनाबाद एसडीओ ने रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया. इसी तरह सदर एसडीएम सुलोचना मीणा चैनपुर प्रखंड के बभंडीह, भूमि सुधार उप समाहर्ता बसरिया,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी चांदो,चैनपुर अंचलाधिकारी हरिनामाड़,सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल करसो व जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने नावाडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य बुनियादी ढांचा, स्वच्छता,साइननेज,मरीज प्रतीक्षालय,पेयजल,बिजली की सुविधा, शौचालय की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel