23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पलामू-गढ़वा को नितिन गडकरी की बड़ी सौगात, 3 जुलाई को देंगे 1129 करोड़ की सड़क का तोहफा, बोले MP बीडी राम

Nitin Gadkari Gift: रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे का निर्माण छह चरणों में किया जाना है. इस पर आठ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. 1129 करोड़ की लागत से पलामू जिले के शंखा से गढ़वा जिले के खजूरी तक की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे. गढ़वा बाईपास की भी वे सौगात देंगे. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी

Nitin Gadkari Gift: मेदिनीनगर(पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू के सांसद बीडी राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में शंखा से खजूरी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को इस सड़क का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क की लागत 1129.48 करोड़ है. शंखा से खजूरी के बीच 22.73 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है. सांसद बीडी राम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह सड़क रांची से लेकर वाराणसी तक बनायी जा रही है. रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे पहले नेशनल हाईवे-75 के नाम से जाना जाता था, अब इसका नाम बदलकर नेशनल हाईवे-39 हो गया है. रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य छह चरणों में किया जाना है. इस पर आठ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

गढ़वा बाईपास की भी सौगात देंगे नितिन गडकरी


राष्ट्रीय राजमार्ग के पहले चरण का निर्माण कार्य रांची से कुड़ू तक पूरा हो गया है. दूसरे चरण का निर्माण कार्य पलामू जिले के शंखा से गढ़वा जिले के खजूरी तक होना है. यह निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. नेशनल हाईवे-39 को गढ़वा बाईपास के नाम से भी जाना जाता है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई 2025 को इसका उद्घाटन करेंगे. सांसद ने बताया कि गढ़वा बाईपास का निर्माण पूरा होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की गयी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

छह चरणों में पूरा होगा नेशनल हाईवे-39 का काम


सांसद बीडी राम ने बताया कि नेशनल हाईवे-39 का निर्माण कार्य छह चरणों में पूरा किया जाना है. इसमें पहले सेक्शन में कुड़ू से उदयपुरा तक सड़क (38.60 किलोमीटर) बनेगी. इसकी लागत 1274. 82 करोड़ है. इसके काम की शुरुआत सितंबर में शुरू हो जायेगी, जबकि सेक्शन दो में उदयपुरा से भोगु 49. 94 किलोमीटर है. इसकी लागत 1436. 80 करोड़ है. इसे अक्टूबर 2026 में पूरा कर लिया जायेगा. सेक्शन तीन के तहत भोगु से शंखा 49.33 किलोमीटर है. इसकी लागत 1517.87 करोड़ है. इसे नौ नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा. सेक्शन पांच में खजूरी से विंडमगंज 41.06 किलोमीटर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी लागत 1436.49 किलोमीटर है. इस कार्य को 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, शिवकुमार मिश्रा प्रफुल्ल कुमार सिंह, विजय ओझा मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: समय से आएं ऑफिस, जनता की समस्याओं का करें त्वरित समाधान, कलेक्टरेट का औचक निरीक्षण कर बोले रांची डीसी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel