24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूख हड़ताल से एनएसयूआइ के अध्यक्ष की हालत बिगड़ी, रेफर

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआइ के विवि अध्यक्ष आशीष ठाकुर का तबीयत बिगड़ गयी.

देर शाम वीसी से वार्ता के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआइ के विवि अध्यक्ष आशीष ठाकुर का तबीयत बिगड़ गयी. सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अमित कुमार मिश्रा ने भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के अध्यक्ष व अन्य छात्र नेताओं का स्वास्थ्य जांच किया. चिकित्सक ने जांच के क्रम में पाया कि पिछले 36 घंटा से भोजन व पानी ग्रहण नहीं किया है. जिसके कारण अध्यक्ष आशीष ठाकुर डिहाइड्रेशन हो गया है. डॉ मिश्रा ने स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी. जीभ सूखा हुआ था. वीपी भी कम हो रहा था. यूरिन भी काफी कम हो रहा था. उन्होंने छात्रों को एमएमसीएच रेफर किया. लेकिन छात्र एमएमसीएच जाने के लिए तैयार नहीं हुए. छात्रों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे से भूख हड़ताल शुरू है. एनएसयूआइ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष ठाकुर व सत्य प्रकाश भूख हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि यह लड़ाई केवल 14 सूत्री मांगों की नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त व जवाबदेह बनाने की है. छात्रों का कहना है कि कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह स्वयं छात्रों से वार्ता कर लिखित समझौता नहीं करते आंदोलन खत्म नही किया जायेगा. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति परिसर में उपस्थित रहते हुए अनशनकारियों से दुसरे दिन मिलने आये. जिससे यह साफ है कि प्रशासन छात्रों के जीवन और स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला गया, तो आंदोलन को राज्यव्यापी छात्र जनांदोलन का रूप दिया जायेगा. एनएसयूआइ ने आरोप लगाया है कि छात्रों को लगातार गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से केवल आश्वासन ही मिलते आया हैं. लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों ने मांग किया है कि आरटीआइ के तहत छात्रों की कॉपियों और मूल्यांकन से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाये. सत्र 2024-26 के नामांकन पोर्टल को शीघ्र खोला जाये. परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. छात्र संघ चुनाव की घोषणा की जाये. महिला कॉलेजों में पुस्तकालय, टॉयलेट व छात्रावास जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाये. मौके पर छात्र नेताओं में अभिषेक तिवारी, सौरभ तिवारी, मुन्ना खान, अमरनाथ तिवारी, राहुल कुमार दुबे, गुलाम नबी, हसीन बिस्मिल, रिशु राज दुबे, सुधीर पासवान, आपसू से कुणाल, सहित दर्जनों छात्रों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel