पांकी. प्रखंड के लोहरसी पंचायत में अनुसूचित जाति की महिला शीला देवी का मंईयां सम्मान योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का फर्जीवाड़ा कर लिया गया. सुरेंद्र भुइयां की पत्नी है. शिला देवी को मंईयां सम्मान योजना की राशि दो बार 2400-2400 की निकासी के रूप में दिखाया गया, जबकि शीला कभी पैसा की निकासी नहीं की. भुक्तभोगी महिला बैंक का चक्कर लगाती रही. ग्रामीण बैंक के सीएसपी मैनेजर ने जानकारी दी कि पैसे की निकासी नियाजुल अंसारी के खाते व मोबाइल नंबर से हुई है. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी शीला देवी के खाते में नहीं भेजा गया, बल्कि नियाजुल अंसारी ने फर्जी तरीके से नया खाता खुलवाकर उसमें ट्रांसफर करवा लिया. आरोप है कि पहले किश्त के 40,000 एवं दूसरी किश्त 85,000 की राशि को नियाजुल ने निकालकर लाभुक शीला को 40,000 को दिया महिला का आरोप है कि नियाजुल अंसारी ने पूर्व में उसके अंगूठे का उपयोग कर मारफो लगाकर पासबुक और कागजात अपने कब्जे में ले लिया. संबंधित खाता संख्या 20383542746, सीआईएफ नंबर 167125577 और मोबाइल नंबर 8981690634 बताया जा रहा है. पीड़िता शिला देवी का आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुआ, फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में निर्माण पूर्ण दिखाकर योजना समाप्त कर दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार नियाजुल अंसारी प्रखंड कार्यालय से जुड़ा हुआ काम करता है. जिससे लोग उस पर विश्वास कर लेते हैं और इसी का फायदा उठाकर वह कई गरीबों के पैसों की धोखाधड़ी करता है. ग्रामीणों ने पलामू डीसी से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है