पड़वा
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्डालको की कठौतिया माइंस प्रबंधन ने माइंस और सिक्का गांव में पौधरोपण एवं पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल किशोर जायसवाल, जो विश्व पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वनराखी मूवमेंट के प्रणेता हैं, ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने फलदार पौधों के रोपण को सराहनीय कदम बताया, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि यह आय का भी एक स्रोत बनेगा.
श्री जायसवाल ने वृक्षों की देखभाल को नियमित करने और जलाभिषेक की परंपरा अपनाने का सुझाव दिया. उन्होंने चेताया कि भविष्य में लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ सकती है, यदि हम पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं देते. उन्होंने पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रों की शपथ दिलायी. माइंस मैनेजर निशीकांत ने आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण और पॉलिथीन के कम उपयोग की जरूरत पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने की. मौके पर अमरेन्द्र सिंह, आरआर शुक्ला, अखिलेश सिंह, अरविंद सिंह, जवाहर सिंह, अनिल तिवारी, अजय चंद मंडल, अनीता भगत, प्रिंस सिंह, रेणु देवी,अगम आधार, राणा अजय सिंह, गणेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी