24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

Palamu: पलामू के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 लॉट दवा जांच में फेल हो गयी है. इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच कोलकाता स्थित लैब में की गयी. मामले की जानकारी मिलने पर सप्लायर को गुणवत्तापूर्ण दवा की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.

पलामू,चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले में सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की दवा को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पलामू (Palamu) के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की गयी कैल्शियम की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. इन दवाओं को कोलकाता स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें कैल्शियम दवा की 20 लॉट या बैच की जांच की गयी. इस जांच में 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनवरी में की गयी थी आपूर्ति

इस संबंध में बताया गया कि जनवरी 2025 में जमशेदपुर की एक दवा कंपनी के द्वारा पलामू जिले में कैल्शियम के टैबलेट की आपूर्ति की गयी थी. कैल्शियम की दवा 62 लॉट या बैच में आपूर्ति की गयी थी. दवा आपूर्ति के समय आपूर्तिकर्ता के द्वारा लिखित रूप में दिया गया था कि सभी दवाएं गुणवत्तापूर्ण है. लेकिन कोलकाता के लैब में जब इसकी जांच हुई, तो सच कुछ और ही निकला.

ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से जांच के लिए भेजी गयी दवा

मामले को लेकर पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी 62 लॉट या बैच की दवा ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सरकार के लैब में जांच के लिए भेजी गयी थी. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस दवा का रोगियों को बीच वितरण नहीं किया गया है. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने जिन 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. उस संबंध में आपूर्तिकर्ता को लिखित आदेश दिया गया है कि आपूर्ति की गयी दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं है. इसे अस्पताल से वापस लेकर गुणवत्तापूर्ण दवा की आपूर्ति करें.

इसे भी पढ़ें  झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

सप्लायर को दिये गये निर्देश

वहीं, डॉ अनिल कुमार ने कहा कि लैब में जांच के बाद स्पष्ट हो गया है कि मानक के अनुरूप दवा आपूर्ति नहीं की गयी है. आपूर्तिकर्ता को कैल्शियम की दवा जल्द उपलब्ध निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जनवरी माह में कैल्शियम दवा की आपूर्ति की गयी थी. वितरण से पूर्व फरवरी माह में जांच के लिए लैब भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद जमशेदपुर के आपूर्तिकर्ता (सप्लायर ) को वापस दवा ले जाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

रांची की ये 3 जगहें हैं छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट, फैमिली और दोस्तों के साथ करें विजिट

प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा गया

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दस घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel