24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में 4th ग्रेड बहाली पर सीएम की रोक, 5 जुलाई तक मांगे जा रहे आवेदन, झारखंड के वित्त मंत्री ने दूर कर दिया कंफ्यूजन

Palamu 4th Grade Recruitment: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर पलामू जिले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. इस बीच पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं. पांच जुलाई लास्ट डेट है. आखिर पूरा माजरा क्या है? प्रभात खबर ने झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट की है. वित्त मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बहाली पर रोक लगाने का आग्रह किया था.

Palamu 4th Grade Recruitment: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू के उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली (Palamu 4th Grade Recruitment) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई 2025 है. उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि पांच जुलाई तक अपना आवेदन नियोजन कार्यालय में जमा कर दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पलामू जिले में नौ अगस्त तक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. आरक्षण रोस्टर क्लियर हो चुका है. इस बीच झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आग्रह पर सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इस बीच आवेदकों में आवेदन करने को लेकर कंफ्यूजन है. बहाली प्रक्रिया पर रोक के बावजूद आवेदन कैसे लिए जा रहे हैं? आवेदन करना है या नहीं? प्रभात खबर ने इस बाबत वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट की है.

नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी है रोक-राधाकृष्ण किशोर


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू में चतुर्थवर्गीयकर्मियों की बहाली (Palamu 4th Grade Recruitment) को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था. दिल्ली के अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन से मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार से भी बात हुई थी. उन्होंने बताया कि पलामू डीसी समीरा एस द्वारा बताया गया है आवेदन की तिथि तक आवेदकों से फॉर्म जमा लिया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्णय के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली में पलामू जिले के लोगों को हक मिले. इसके लिए रिटेन या मार्क्स पर नियुक्ति की जाएगी. इस पर राज्य सरकार जल्द निर्णय लेगी. उन्होंने कहा नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगायी गयी है.

ये भी पढ़ें: Hul Diwas: ‘हूल दिवस से पहले वीर शहीद सिदो-कान्हू का अपमान’ JMM और कांग्रेस पर क्यों बरसे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?

राधाकृष्ण किशोर ने हेमंत सोरेन से किया था ये आग्रह


पलामू जिले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की होनेवाली नियुक्ति प्रक्रिया में विसंगतियों को लेकर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम हेमंत सोरेन को पूरे मामले की जानकारी दी थी कि एकमात्र चतुर्थश्रेणी का ही पद है, जिस पर झारखंड के विभिन्न जिलों के नौजवानों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है. झारखंड में चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति के लिए अभी कोई नियमावली नहीं बनी है. इन पदों पर जो भी नियुक्तियां की गयी हैं, वह बिहार सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली के आधार पर ही की गयी हैं. बिहार की नियमावली से झारखंड के लोगों का भला नहीं होगा. चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति झारखंड की नियमावली बनाकर ही की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: मंजूनाथ भजंत्री की बनायी फेक Facebook ID, फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन शुरू, रांची DC ने की ये अपील

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel