Palamu Civil Court Sentence: मेदिनीनगर(पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ जिला व सत्र न्यायाधीश व पोक्सो कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार की अदालत ने 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सूरज कुमार भुइयां को दोषी पाते हुए 22 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. 25 हजार का अर्थदंड (जुर्माना) लगाया है. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. दूसरे आरोपी भरोसा भुइंया को साक्ष्य के अभाव में पलामू की अदालत ने बरी कर दिया है.
घर जा रही नाबालिग से किया दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने पलामू जिले के नावाबाजार थाने में सूरज कुमार भुइयां और भरोसा भुइयां के खिलाफ दो मार्च 2022 को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप था कि छह फरवरी 2022 को सुबह 10-11 बजे नाबालिग अपने घर जा रही थी. रास्ते मे दोनों आरोपी उसे पकड़कर अरहर के खेत में ले गए. चाकू का भय दिखाते हुए उसका मुंह ओढ़नी से बांध दिया और दुष्कर्म किया. इसके बाद धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
दुष्कर्म करने के बाद दी जान मारने की धमकी
दुष्कर्म करने के बाद भरोसा भुइयां ने पीड़िता की फोटो खींच ली. धमकी दी कि घटना की जानकारी देने पर या हल्ला करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे. आरोपियों ने धमकी दी कि किसी को कहा या थाना जायेगी तो पूरे परिवार सहित घर में बंद कर आग लगा देंगे.
ये भी पढ़ें: रांची के सिल्ली में एक घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू में जुटी टीम, निषेधाज्ञा लागू, रॉयल बंगाल टाइगर से दहशत
ये भी पढ़ें: PM Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की झारखंड को बड़ी सौगात, झरिया संशोधित मास्टर प्लान के लिए 5940 करोड़ मंजूर