24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: पलामू पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, जमीन विवाद में की थी महिला की हत्या

Palamu News: पलामू में जमीन विवाद में महिला की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी मृतका के रिश्तेदार हैं, जिनका मृतका के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था.

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. मामला 3 अप्रैल 2025 की शाम का है, जब मृतका शान्ति देवी पर उनके ही गोतिया (रिश्तेदारों) ने हमला कर दिया था. इस हमले में शान्ति देवी बुरी तरह घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.

जमीन विवाद में हुई हत्या

घटना के समय मृतिका और उनकी बहन बकरी को खूंटा में बांध रही थी. इसी बीच कथित हत्यारोपियों ने लकड़ी के पीढ़े से शान्ति देवी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद 24 अप्रैल 2025 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मृतका के बेटे गुन्ना कुमार ने 24 अप्रैल को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया कि जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर आरोपियों ने मां पर वार किया.

SIT का किया गया गठन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया. टीम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनका मृतिका से पहले से विवाद था. इसी बीच विवाद बढ़ने पर उन्होंने मृतका पर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन कर ली है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी पलामू जिले के छतरपुर थाना के देवताही गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचान लखन यादव की 42 वर्षीय पत्नी कुलमनिया देवी, 22 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी और 19 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी के रूप में की गई है. वहीं, मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, अनुसंधानकर्ता छतरपुर थाना घनश्याम मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक छतरपुर थाना सुशील उरांव, महिला आरक्षी 1089 गूंजा कुमारी और महिला आरक्षी 51 पूनम कुंवर, महिला थाना महिला पुलिस बल और सशस्त्र बल छतरपुर थाना पलामू शामिल थे.

Also Read: Maiya Samman Yojana : कई महिलाओं को वापस लौटाने होंगे योजना के पैसे, पात्रता की शर्तों का हुआ उल्लंघन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel