वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर
प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल परिसर में 400 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 300 बेड वाला अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा, जिससे न केवल पलामू, बल्कि लातेहार और गढ़वा जिले के मरीजों को भी उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके महतो ने बताया कि अस्पताल में 12 लीड्स वाला इसीजी मशीन, इको मशीन, फेको मशीन (आंखों की सर्जरी के लिए) और एंडोस्कोपिक मशीन जैसे उपकरण लगाये जायेंगे. मशीनों की खरीद के साथ ही संबंधित कंपनियों से एग्रीमेंट के तहत डेढ़ से दो वर्षों तक उनके टेक्निशियन अस्पताल में तैनात रहेंगे और स्थानीय कर्मियों को प्रशिक्षित भी करेंगे. प्राचार्य ने बताया कि ओपीडी की सुविधा अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर रहेगी, जिससे मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. एक्स-रे यूनिट को ऊपर के तल पर स्थापित किया जायेगा. अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा भी होगी, ताकि मरीजों और स्टाफ को किसी तरह की असुविधा न हो. डॉ महतो ने जानकारी दी कि अस्पताल निर्माण के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी गयी है. निर्माण पूरा होने के बाद यह अस्पताल पूरे प्रमंडल के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सेवा सुविधा बनकर उभरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है