मेदिनीनगर. भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व संचालन जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने किया. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा की गयी. तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक सह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा राष्ट्रवाद की जनलहर बनेगी. हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य सिर्फ झंडा लगाना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के दिल में राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना को पुनर्जीवित करना है. तिरंगा आत्मसम्मान का प्रतीक है. इसकी गरिमा बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है. चार, पांच व छह अगस्त को सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित होगी. इसके बाद शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तिरंगा फहराने के साथ-साथ वीर शहीदों के पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी जन-जन तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि 10 से 14 अगस्त के बीच प्रखंड मुख्यालयों से लेकर गांवों तक बाइक तिरंगा यात्रा निकालकर प्रमुख चौक-चौराहों को भी तिरंगे से सजाया जायेग. श्री सिंह ने कहा कि 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के स्मारकों पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. 13 से 15 अगस्त तक कार्यकर्ता घरों, संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहरायेंगे. 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी. मौके पर दुर्गा जौहरी, विपिन सिंह, विजयानंद पाठक, नरेंद्र पांडेय, रूपा सिंह, विभाकर नारायण पांडेय, मंगल सिंह, अजय तिवारी, रविंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्रा, अभिमन्यु तिवारी, रामचंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है