मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को फलदार आम व छायादार पौधा लगाया गया. मौके पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलित होने के कारण प्रदूषण बढ़ा है. पेड़-पौधा व्यक्ति के जीवन के साथ जुड़ा है. लोगों को पौधा लगाने के साथ पेड़ बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए. जिससे लोगों को छाया भी मिलेगा और फल की भी प्राप्ति होगी. सभी लोग अपने घर के आसपास फलदार पौधा लगाने का संकल्प लें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, भारतीय किसान संघ मनातू के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्रजीत सिंह मौउवार, पंकज मौउवार, अमरेश मिश्र, सीताराम प्रसाद, बेलास प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, विकास कुमार, प्रदीप राम, बीरेंद्र भुंइया, पीयूष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. नहर में बहने से महिला लापता, सुराग नहीं हैदरनगर. थाना क्षेत्र के भाई बिगहा के भोला पासवान की 50 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी नहर में बहने के बाद लापता हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि आठ बजे उक्त महिला का पुत्र घर से पैसा लेकर भाग रहा था. पैसा वापस कराने को लेकर मां बिंदा देवी पुत्र के पीछे दौड़ कर रही थी. इसी क्रम में संतोषडीह गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है. लोगों ने बताया नहर के पास दोनों धक्का मुक्की करने लगे. इसी क्रम में उक्त महिला डूब गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बराज नियंत्रण कक्ष मोहम्मदगंज को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस प्रशासन और महिला के परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हैं. लेकिन 48 घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है