एनपीयू : पांच कॉलेजों के लिए खरीदे गये 20 डिजिटल बोर्ड की कीमतों पर उठ रहे सवाल – एनपीयू ने 3.91 लाख की दर से खरीदा डिजिटल बोर्ड, ऑनलाइन कीमत है 1.75 लाख – 20 डिजिटल बोर्ड के लिए रांची के सप्लायर को 78.30 लाख रुपये का किया गया भुगतान फोटो 21 डालपीएच-19 शिवेंद्र कुमार, मेदिनीनगर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) ने मई, 2025 में 20 डिजिटल बोर्ड की खरीदारी 78.30 लाख रुपये (3 लाख 91 हजार 500 रुपये प्रति पीस) की लागत से किया है. एनपीयू की इस खरीदारी पर विश्वविद्यालय के ही कई प्रोफेसर व अधिकारियों ने सवाल उठाये हैं. इन लोगों ने कहा है कि डिजिटल बोर्ड की खरीदारी में गड़बड़ी की गयी है और जांच कराने पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ सकता है. पांच कॉलेजों में लगया गया : खरीदे गये 20 इंटरएक्टिव पैनल (डिजिटल बोर्ड) को पांच कॉलेजों (जनता शिवरात्रि महाविद्यालय, योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय व एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा विश्वविद्यालय) में लगाया गया है. हर कॉलेज को चार-चार डिजिटल बोर्ड दिये गये हैं. इस मामले में सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि पांच कॉलेजों में से एक कॉलेज ने सभी चार इंटरएक्टिव पैनल रिसीव करने से इंकार कर दिया था. लेकिन सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय के एक उच्च अधिकारी उक्त महाविद्यालय पहंचे और सबको रिसीव कराया. इस कॉलेज के प्राचार्य को विश्वविद्यालय के उक्त पदाधिकारी के दबाव में सभी डिजिटल बोर्ड रिसीव करना पड़ा. हालांकि कुछ दिनों के बाद उक्त प्राचार्य को संबंधित महाविद्यालय से स्थानांतरण जिले से बाहर कर दिया गया. मामूम हो कि डिजिटल बोर्ड की खरीदारी सीसीडीसी मनोरमा सिंह द्वारा की गयी है. इनवॉइस बिल के अनुसार 75 इंच के डिस्प्ले इंटरएक्टिव पैनल व सीपीयू के साथ तीन साल की गारंटी दी गयी है. गणपति इंटरप्राइजेज से खरीदे गये सभी डिजिटल बोर्ड : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने सभी डिजिटल बोर्ड गणपति इंटरप्राइजेज से खरीदे हैं. जबकि गणपति इंटरप्राइजेज के नाम की दुकान के नीचे कुरकुरे सहित अन्य सामान उस दुकान में बिक रहे हैं. इधर, रांची स्थित गणपति इंटरप्राइजेज के आदित्य मिश्रा ने बताया कि गणपति इंटरप्राइजेज के नाम से कोई दुकान नहीं है. हम लोग रीजनल डिस्ट्रीब्यूटर हैं और होलसेल का काम करते हैं. एक बोर्ड की कीमत 1.27 लाख : मेन रोड (रांची) स्थित उमेश माइक्रो सॉल्यूशन प्रालि नामक दुकान में ऐसा ही इंटरएक्टिव पैनल 1,27,280 रुपये में उपलब्ध है. इसके प्रोपराइटर उमेश कुमार ने बताया कि सेम कंफीग्रेशन का 75 इंच का डिस्प्ले है. वहीं सेम कंफीग्रेशन का डिजिटल बोर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 1.75 लाख रुपये में मिल रहा है. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए : एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि एनपीयू में भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. ताकि पता चल सके कि इसमें किनकी संलिप्तता है. अगर कोई दोषी मिलता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. (बॉक्स) इंटरएक्टिव पैनल पर बाद में जानकारी देंगे : सीसीडीसी एनपीयू की सीसीडीसी डॉ मनोरमा सिंह से बताया कि 20 इंटरएक्टिव पैनल की खरीद हुई है. खरीदे गये डिजिटल बोर्ड के बारे में जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है