मोहम्मदगंज. बुधवार को मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बने तीसरी रेल पटरी का टनल से रेल परिचालन की शुरुआत स्पीडी ट्रायल से की गयी. मुख्य रेल संरक्षक आयुक्त जनक कुमार गर्ग व मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा की उपस्थिति में एक विशेष ट्रेन पहली बार इस टनल से गुजरी.उसके बाद रेल परिचालन करने का इस टनल से अधिकारियों ने विभाग को हरी झंडी दे दिया है.इसके साथ ही इस टनल से रेल गाड़ी का परिचालन होने लगा है.रेल अधिकारियों ने सुबह में करीब एक घंटा तक टनल का गहन निरीक्षण किया साथ ही सुरक्षा व परिचालन का जायजा लिया.इसे लेकर मोहम्मदगंज में अधिकारियों का विशेष ट्रेन अहले सुबह ही स्टेशन पहुंची थी.सुबह करीब 9.30 से 10.30 तक स्टेशन का मुख्य कार्यालय में ऑन ड्यूटी कर्मियों से रेल परिचालन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया था. कर्मियों को परिचालन के बारे में कई दिशा निर्देश के बाद अप रेल की तीसरी पटरी पर बने टनल में परिचालन की प्रक्रिया पूरी की गयी.निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन कुमंडीह स्टेशन के लिए उंटारी रोड रुकते हुए प्रस्थान किया.निरीक्षण के दौरान रेलवे कमांडेंट जतिन बी राज, आरपीएफ पोस्ट जपला के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, स्टेशन प्रबंधक विश्वा भारती, ज्वाला प्रसाद,पंकज कुमार समेत आरबीएनएल व पीएमसी के अन्य लोग मौजूद थे.
188 मीटर लंबी टनल है विशेष आकर्षण का केंद्र
रेल पटरी का विस्तार के दौरान तीसरी अप रेल पटरी के लिए भीम चूल्हा के समीप बना टनल 188 मीटर लंबा बनाया गया है.निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे को सौंपा गया है.जिसका निरीक्षण रेलवे के वरीय अधिकारियों मुख्य रेल संरक्षक आयुक्त व मंडल रेल प्रबंधक ने किया.भीम चूल्हा पर्यटक स्थल पहुंचने वाले सैलानी इस टनल अवलोकन अवश्य करते है.पहाड़ों के बीच पत्थरों को काट कर आधुनिक तरीके से बना यह टनल अब सैलानियों की भी पसंद बनी है.फरवरी में ही इसका निर्माण पूरा करना था. कार्य में हो रहे विलंब को लेकर केंद्रीय मंत्री एल मुरगन ने टनल निर्माण स्थल पहुचे थे.जल्द निर्माण पूरा करने को लेकर आरवीएनएल कंपनी के लोगो को फटकार लगायी थी.उसके छह माह बाद टनल को पूरा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी