24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पलामू में दो बाइक की सीधी भिड़ंत, दो युवकों की मौत, दो घायल

Road Accident In Palamu: झारखंड के पलामू जिले में दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे दोनों बाइक के चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

Road Accident In Palamu: पलामू, चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के छतरपुर-जपला रोड पर खेंद्रा गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल (छतरपुर) में करने के बाद इन्हें एमएमसीएच (मेदिनीनगर) रेफर कर दिया गया.

दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी


दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बाइक को जब्त कर लिया, वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.

दोनों बाइक की ऐसे हुई भिड़ंत

एक बाइक पर मंदेया निवासी शरीफुल अंसारी (पिता-कय़ामुदिन अंसारी) और मुनकेरी गांव के टोला अलीपुर निवासी मुबारक अंसारी (पिता-उमर रसूल अंसारी) सवार होकर छतरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान खेंद्रा खुर्द निवासी धीरज कुमार उर्फ अनीस (पिता-रामलाल चंद्रवंशी) और छोटू कुमार (पिता-रामदास भुइयां) मकर संक्रांति पर लगने वाले टूंई पहाड़ी मेले से एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइक के चालक शरीफुल अंसारी और धीरज कुमार उर्फ अनीस की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि छोटू कुमार और मुबारक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, रांची-टाटा मार्ग पर कंटेनर ने कार को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस! दिनदहाड़े गवाह का मर्डर करने आए क्रिमिनल को ही लग गयी गोली, रिम्स में भर्ती

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल की मंजूरी, कब पेश होगा बजट?

ये भी पढ़ें: रांची को महाकुंभ स्पेशल 10 ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel