24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवाल में नहीं बनी सड़क, कीचड़ में तब्दील रास्ता बना लोगों की मुसीबत

केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गांव- गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

विधायक आलोक चौरसिया का गांव है केवाल.

अनूप कुमार, चैनपुर

केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गांव- गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा है. दूसरी तरफ डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के गृह पंचायत केवाल पर से मझिगावां बस्ती तक के सड़क का निर्माण आजादी के बाद भी नही हुआ है. केवाल टोला के संजय चौरसिया, बचन चौरसिया, सुचित चौरसिया, रामा महतो, भूली महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि दो किलोमीटर लंबी यह सड़क सर्वे का है.सड़क कच्ची होने के कारण बरसात के दिनों में बारिश होने पर कीचड में तब्दील हो जाता है. इस कारण सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क से वाहन पार करने के दौरान लोग गिरकर घायल हो रहे है. सड़क की निर्माण के लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय विधायक से गुहार लगाया जा चुका है. लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. एक सप्ताह पूर्व केवाल गांव के भूली महतो की पत्नी सड़क पार करने के दौरान फिसलकर गिर गयी, जिससे उसका पैर टूट गया. सड़क की हालात तस्वीर बताने के लिए काफी है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके के जनप्रतिनिधि होने के बाद भी सड़क का निर्माण नही होना दुर्भाग्य की बात है. सड़क में कीचड़ होने के बाद नारकीय स्थिति बन गयी है. बीमार होने के बाद खासकर रात्रि में लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है.पदाधिकारियों का भी ध्यान सड़क निर्माण के प्रति नहीं है. लोगों का कहना है कि गांव के विधायक होने के बाद भी ध्यान नही दे रहे है, तो पदाधिकारियों से क्या उम्मीद किया जा सकता है. सड़क की हालात से लोगों में विधायक के प्रति नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel