24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने दो नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू, एक तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने दो नाबालिग को रेस्क्यू किया है.

मेदिनीनगर. ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने दो नाबालिग को रेस्क्यू किया है. जबकि मानव तस्करी के आरोप में 45 वर्षीय शर्मा बेदिया को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 12877 अप गरीब रथ एक्सप्रेस से दो नाबालिक को रेस्क्यू किया है. अहातू थाना प्रभारी नितेश लकड़ा ने कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिक के परिजनों को सूचना देते हुए सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया. आरपीएफ पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बरकाकाना को मिली सूचना के आधार पर गढ़वा रोड पोस्ट के एएसआइ रणविजय बहादुर शर्मा और उनकी टीम ने डालटनगंज स्टेशन पर कार्रवाई किया. कोच जी तीन के बर्थ नंबर 20 से 45 वर्षीय शर्मा बेदिया को हिरासत में लिया. जो दो नाबालिग लड़कों को दिल्ली ले जा रहा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिल्ली निवासी ओमप्रकाश पासवान ने फोन पर बच्चों को काम के लिए बुलाया था. छह हजार रुपये मासिक वेतन देने की बात कही थी.तीनों के पास मिले आरक्षित टिकट व आधार कार्ड से पहचान की पुष्टि हुई.

मुसहर परिवार के लिए लगा आधार कार्ड, लगा कैंप

नावाबाजार. नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला ने चनेया ग्राम, पड़वा मोड़ पर कई वर्षों से रह रहे, मुसहर परिवार के बीच कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज कर दिया है. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने सभी वंचित मुसहर परिवार को आधार कार्ड बनवाने का काम शुरू किया है . उल्लेखनीय है कि मुसहर परिवार के लोगों के आधार कार्ड नहीं होने के संबंध में प्रभात खबर नेे रिपोर्ट प्रकाशित की थी.आधार कार्ड बनते ही, बच्चों को स्कूल में नाम लिखवाने, राशन कार्ड बनवाने, आवास का लाभ लेने में आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel