24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस पार्टी से सगुना मुखिया, पति व पुत्र पार्टी से निष्कासित

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत की मुखिया मंजू देवी, पति सुरेंद्र सिंह व पुत्र रंजीत सिंह को पार्टी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

मेदिनीनगर. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत की मुखिया मंजू देवी, पति सुरेंद्र सिंह व पुत्र रंजीत सिंह को पार्टी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. सभी लोग 15 जुलाई 2025 को कांग्रेस की सदस्यता ली थी. एक सप्ताह के अंदर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू ने पत्र के माध्यम से बताया कि इन तीनों लोगों पर वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया गया था. साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में तन-मन-धन से प्रचार किया था. इसके बावजूद उनलोगों को संगठन की जानकारी और सहमति के बिना पार्टी में शामिल किया गया. पत्र में उल्लेख किया गया है कि इनकी सदस्यता ग्रहण कराने से पूर्व न तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी और न ही जिला पर्यवेक्षक से कोई राय ली गयी थी. यह प्रक्रिया संगठनात्मक अनुशासन के विरुद्ध पायी गयी. जिला पर्यवेक्षक की स्पष्ट अनुशंसा के आधार पर तीनों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैश रंजन पाठक को पत्र भेजकर सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel