22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ सहोदया के पदाधिकारियों ने डीसी से की मुलाकात

सीबीएसइपीजीएल सहोदया के पदाधिकारियों ने पलामू डीसी समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात की.

फोटो 5 डालपीएच- 12 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सीबीएसइपीजीएल सहोदया के पदाधिकारियों ने पलामू डीसी समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात की. रोटरी स्कूल के प्राचार्य सह सहोदया के महासचिव अशलेश कुमार पांडेय ने बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आशा के अनुरूप आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की. श्री पांडेय ने कहा कि पलामू में बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो इस दिशा में निजी विद्यालय प्रयास कर रहा है. उन्होंने पलामू डीसी द्वारा सेवानिवृत हुए 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित कर विदाई समारोह आयोजन करने को लेकर प्रशंसा की. कहा कि इससे समाज में शिक्षक के प्रति लोगों का सकारात्मक सोच हमेशा बनी रहेगी. शिक्षा जगत में एक समूह के रूप में कार्य करने पर ही अपेक्षित विकास की कल्पना की जा सकती है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी का सकारात्मक सहयोग जरूरी है. डीसी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय प्रबंधन प्रशासन के साथ समय-समय पर सहयोग्यात्मक रूप बनाये रखें. मौके पर सहोदया के जनसंपर्क सचिव सह संत मरियम स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श, सीसीए सचिव सह एलिट स्कूल के प्राचार्य वरुची राकेश, विमला पांडेय, प्राचार्य मनोहर पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel