मेदिनीनगर. झारखंड का फिज़ा आज नम है. अपने नायक के चीर निद्रा में सो जाने से झारखंड की धरती ग़मजदा है. संघर्ष के पर्याय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. इससे झारखंड सहित पूरा देश शोक संतप्त है. इस गम की घड़ी में हम परिवार और पार्टी के साथ हैं. गत 28 जून को सर गंगा राम में अंतिम मुलाकात हुई थी. ऐसी उम्मीद नहीं थी कि झारखंडी आवाम को अलविदा कह देंगे. उनके जाने से शिखर शून्य हो गया. जल जंगल जमीन सब आसू बहा रहे हैं. लेकिन हम संकल्प लेते हैं कि उनके अधूरे सपने उनके विचारों पर चलते हुए पूरा करेंगे. संत मरियम विद्यालय के बच्चों को गुरुजी के जीवन परिचय से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है