मेदिनीनगर. पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की. मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड ने अपना अभिभावक खो दिया है. उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और आदिवासी अस्मिता की आवाज था. उन्होंने महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया. जल जंगल जमीन के लिए संघर्ष किया. झारखंड आंदोलन के अगुआ थे. उनका संपूर्ण जीवन झारखंड के विकास के लिए समर्पित था. वे सिर्फ एक नेता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, एक आंदोलन थे. झारखंड की मट्टी उनका कर्ज कभी चुका नहीं पायेगी. शोकसभा में उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. शोक सभा में कृष्णा राम, संजय मिस्त्री, गोपाल चौधरी, जयपाल मोची, सनी कुमार, मिंटू तिवारी, श्याम पाठक, प्रद्युम्न तिवारी, मिथलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है