23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईमानदार मेहनत से मुकाम हासिल किया जा सकता है : डॉ मेहता

पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के जैतुखाड़ गांव के विवेक कुमार का जेपीएससी में सफलता मिली है

मेदिनीनगर. पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के जैतुखाड़ गांव के विवेक कुमार का जेपीएससी में सफलता मिली है. डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित हुए हैं. शनिवार को स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. संचालन अरविंद पासवान ने किया. डॉ भीमराव आंबेडकर व गौतम बुद्ध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.सफल अभ्यर्थी विवेक कुमार को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि विवेक कुमार की सफलता केवल जैतुखाड़ गांव या पलामू ही नहीं,बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा है.विवेक ने कठिन परिस्थितियों में लक्ष्य प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण व लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि विवेक जैसे अन्य छात्र भी प्रशासनिक सेवा में आकर देश और राज्य का नाम रोशन करें.पांकी विधानसभा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें मार्गदर्शन, संसाधन मुहैया कराने की. मौके पर डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, सेवानिवृत प्रोफेसर राधारमण किशोर, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, प्रमुख सुनील पासवान, सीओ सुनील कुमार सिंह,बच्चन ठाकुर, संदीप कुमार पासवान, मुखिया तारा देवी, कृष्णा पासवान, सुजीत पासवान, कमेश यादव, अजय पासवान, महेंद्र कुशवाहा, अनुज जायसवाल, भोला पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel