24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरनल असेसमेंट में 60 प्रतिशत से कम नंबर न दें शिक्षक : वीसी

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षकों को इंटरनल असेसमेंट में 60 प्रतिशत से कम नंबर नहीं देना चाहिए.

मेदिनीनगर. नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षकों को इंटरनल असेसमेंट में 60 प्रतिशत से कम नंबर नहीं देना चाहिए. इस मामले को लेकर अंगीभूत व एनपीयू से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि इंटरनल असेसमेंट में 25 नंबर मात्र 11 से 12 नंबर दिया जाता है. जिससे बच्चों का प्रतिशत कम हो जाता है. यही कारण है कि विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा में कम नंबर आता है. वीसी ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट में अच्छा नंबर रहने से उसका प्रतिशत बढ़ जाता है. जिन महाविद्यालयों में संबंधित विषय के शिक्षक नहीं है. वैसी स्थिति में दूसरे महाविद्यालय में अधिक शिक्षक हैं. उन्हें प्रतिनियुक्त किया जायेगा. कई ऐसे विषय हैं, जिसके एक भी शिक्षक नहीं हैं. वैसे महाविद्यालय में उस विषय का इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा लेने में परेशानी होगी. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा समस्या दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रोफेसर इन प्रैक्टिस की व्यवस्था होगी. इसके तहत प्रोफेसर या पढ़े-लिखे लोग सेवा देना चाहते हैं. वैसे लोगों को पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय मौका देगा. शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए टीचिंग पर्सनल को भी रखा जायेगा. जिस विषय के विश्वविद्यालय के टॉपर रहेंगे. उन्हें भी रखने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो प्रोफेसर रिटायर कर गये हैं. उनका एक लिस्ट बना कर रखें. रिटायर प्रोफेसर क्लास लेना चाहते हैं. उन्हें मौका दिया जायेगा. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है. जितनी भी परीक्षा बची हुई है. उन्हें लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जितनी परीक्षा पूर्व में हो चुकी हैं. उसका रिजल्ट का प्रकाशन भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel