24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को नियोजित चिकित्सक अनुपस्थित रहे

आयुष्मान भारत योजना के तहत गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में नियोजित तीनों चिकित्सक अनुपस्थित रहे.

फोटो 24 डालपीएच- 19 हुसैनाबाद. आयुष्मान भारत योजना के तहत गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में नियोजित तीनों चिकित्सक अनुपस्थित रहे. इसमें एसएस सर्जन डॉ आसित रंजन, नेत्र सर्जन डॉ प्रवीण कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक प्रभात का नाम शामिल है. गुरुवार को 12 बजे तक उक्त चिकित्सकों का ओपीडी कक्ष बंद था. बताया गया कि उक्त चिकित्सक आज नहीं आये हैं. कई मरीजों ने बताया कि पिछले गुरुवार को भी चिकित्सक नहीं आये थे. विभाग के इस रवैये से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि शहर के अंबेडकर चौक स्थित अर्बन अस्पताल में इस संदर्भ में बैनर सूचना लगाया गया है. जिसमें बताया गया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्रत्येक गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक एसएस सर्जन डॉ आसित रंजन,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक प्रभात,नेत्र सर्जन डॉ प्रवीण कुमार सिंह द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किया जायेगा. क्या कहते हैं प्रभारी स्वास्थ्य उपाधीक्षक प्रभारी स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ बिनेश कुमार ने कहा कि अनुपस्थित होने की जानकारी है. इसके बारे में पलामू सीएस को लिखेंगे. उन्होंने बताया कि बिना सूचना के चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने से मरीजों को इलाज कराने में परेशानी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel