हुसैनाबाद/मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल सहित कई जानकारी दी गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने की. संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो मौजूद थे. इसकी शुरुआत भारत माता की जयकारा व राष्ट्रगान से की गयी. पूर्व सैनिकों ने एयर रेड सायरन, ब्लैक आउट आदि के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी. परिषद के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने कहा कि 54 वर्षों के बाद युद्ध हो रहा है. पहले के युद्ध और आज में काफी अंतर है. आज आधुनिक हथियार का प्रहार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी शहर के अपेक्षा गांव देहात में है. जो देश के लिए उपयोगी एवं ताकतवर मानी जाती है. इसलिए प्रशासन से आग्रह करेंगे कि अनुमंडलीय एवं जिला स्तर पर गांव देहात के लोगों को भी संगठित कर जागरूक करने की जरूरत है. साथ ही गांव देहात में रह रहे बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के परिजनों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, ताकि सैनिक पूरी ताकत के साथ देश की सेवा कर सके. उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक किसी भी स्थिति को लेकर तैयार है. एयर रेड सायरन के बाद खुली जगह में नहीं रहना चाहिए. वही ब्लैक आउट के दौरान लाइट बंद कर दरवाजे एवं खिड़कियों पर काले पर्दे लगाना चाहिए. सभी पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की सराहना की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने कहा कि हम सभी देशवासियों को देश के प्रति समर्पित रहना जरूरी है. बाल्यकाल से ही देश भक्ति की भावना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा बच्चों व युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना अच्छी पहल है. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बुन समेत कई विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. मौके पर मुख्य रूप से सूबेदार सत्येंद्र ठाकुर, सुमेर सिंह, सुधीर सिंह, प्रसाद सिंह, असर्फी पाल, अक्षय सिंह आदि समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है