पांडू. प्रखंड के ओबरा गांव में पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद सिंह द्वारा अद्धनिर्मित शिव मंदिर का निर्माण कार्य उनके बच्चों द्वारा पूरा कराने के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय शिव शंकर,बाबा भोलेनाथ का जयघोष लगाते हुए बांकी नदी पहुंचे. पंडित मिथलेश पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. श्रद्दालु मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. मुख्य यजमान के रूप में विधायक स्वर्गीय विनोद सिंह की पुत्री सह इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीतू सिंह शामिल थी. पंडित मिथलेश पांडेय व उनके सहयोगी धीरज पांडेय, विजय पाठक, अरविंद पांडेय, नीरज पांडेय ने पूजन अधिवास कार्यक्रम कराया. शनिवार को पूजनअधिवास जाप पाठ का कार्यक्रम किया गया. रविवार को महास्नान, नगर भ्रमण व शय्याधीवास का कार्यक्रम होगा. सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम किया जायेगा. सभी धार्मिक कार्य पंडित मिथलेश पांडेय व उनके सहयोगी के द्वारा संपन्न कराया जायेगा.
वज्रपात से वृद्ध घायल
पांडू. थाना क्षेत्र के मुसीखाप गांव के 70 वर्षीय महजिद अंसारी वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि वह कर्बला के पास पेड़ के नीचे बैठा हुआ था. इसी दौरान अचानक पेड़ पर वज्रपात हो गया.जिसमें वह घायल हो गया. परिजनों ने पांडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है