पाटन. पाटन- सगुना बैरिया मुख्य मार्ग स्थित केल्हार भंडार टोला के पास सड़क पर बने गड्ढे को थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने भरवाया. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता था. इसे देखते हुए गड्ढे को भरवाया गया. गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों व राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रहा था. खासकर छोटा चक्के के वाहन गड्ढे में जाकर फंस जाते थे. कई बार वाहन चालक दुर्घटना होने से बाल-बाल बचे है. लेकिन इस समस्या के प्रति किसी ने ध्यान नहीं दिया. थाना प्रभारी ने ईंट का टुकड़ा डलवाकर गड्ढे को भरवाया. मौके पर सअनि धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुकेश चौबे सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है