23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन नदी के बढ़ते जलस्तर से निकटवर्ती गांवों को खतरा, प्रशासन ने किया निरीक्षण

मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सोन नदी का जलस्तर में काफी वृद्धि देखी जा रही है.

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सोन नदी का जलस्तर में काफी वृद्धि देखी जा रही है. सोन नदी का जल स्तर 19 फीट तक पहुंच चुका है,जो खतरे के निशान से 25 फीट तक पहुंचने की संभावना है. बढ़ते जल स्तर के कारण सोन नदी के निकटवर्ती गांवों में खतरा मंडराने लगा है. इस कारण तटीय इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सोन नदी में बढ़ते जलस्तर की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, सोन नदी तटीय गांव देवरी, सोनपुरवा बड़ेपुर, दंगवार गांवों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सोन नदी तट के किनारे रहने वालों लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी. साथ ही सोन नदी डीला में रहने वाले किसानों और पशुचालकों से जल्द से जल्द घर लौटने की अपील की गयी है. वहीं पशुओं को सुरिक्षत स्थान पर रखने की सलाह दी गयी है. साथ ही प्रशासन ने युवाओं से भी अपील किया है कि सोन नदी में जाकर रील यह सेल्फी न बनायें. एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सोन नदी का जल स्तर अभी खतरे के निशान से कम है, फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है. सोन नदी के जलस्तर की निगरानी की जा रही है. बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मौके पर दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य संतोष राम, समाजसेवी सुरेंद्र चौधरी, धनंजय चौधरी, मनोज गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे. हर साल होता है तटीय भूमि का कटाव सोन नदी में हर साल जलस्तर बढ़ने कई एकड़ कृषि योग्य जमीन नदी में समाहित हो जाती है.सोन नदी तट पर गांव में देवरी, सोनपुरवा बड़ेपुर, दंगवार,पूर्णाडीह, गया बीघा, बुधआ, बड़ेपुर सहित कई गांवों के नाम शामिल हैं. सोन नदी के जलस्तर से किसानों को हर साल नुकसान होता है. कई लोगों की भूमि सोन नदी में समाहित हो गयी है. हालांकि इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने सांसद , विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से जमीन कटाव रोकने के लिए तटबंध की मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक इसका कोई निदान नहीं निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel