जेपीएससी में सफल रमेश को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित पड़वा. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ा प्लस टू हाईस्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र रमेश कुमार गुप्ता को जेपीएससी में सफलता मिलने के बाद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अभिषेक कुमार दुबे ने सम्मानित किया. रमेश कुमार गुप्ता ने विद्यालय के बच्चों को सफलता के कई टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं. उनके जीवन में बहुत उतार- चढाव आया. लेकिन वह हार नहीं माना, क्योंकि लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि जीवन में उसे क्या करना है. पढ़ाई में गरीबी कभी बाधक नहीं बनता है. प्रभारी प्राचार्य अभिषेक कुमार दुबे ने कहा कि रमेश कुमार गुप्ता इसी विद्यालय के छात्र रहें. इनकी सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है. राकेश कुमार ने जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ इलाके का नाम रोशन किया है. मौके पर दिव्या टोप्पो, संजय कुमार नाहर, योगेश कुमार चौबे, जितेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, नुसरत अंजुम, सतीश चंद्र वर्मा,अभिषेक कुमार, मनोज कुमार साव, दिव्या मिश्रा, श्वेता कुमारी सिन्हा, सुषमा कुमारी, किरण कुमारी, कुमार यूनिक, विमलेश कुमार सिंह, लाल बहादुर, दीपक कुमार पासवान, पूजा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है