प्रतिनिधि, हरिहरगंज दुबटिया जपला-पथरा जर्जर सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर पीपरा बाजार मोड़ के समीप गुरुवार को सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने समर्थकों के साथ सड़क के गढ्ढों में धनरोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने कहा कि जर्जर सड़क सरकार के विकास का आइना को दिखा रही है. सड़क की स्थिति काफी जर्जर व जानलेवा बना हुआ है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. पहले लोग धूल से परेशान रहते थे. अब सड़क के गड्ढों में भरे पानी व कीचड़ से आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. सड़क निर्माण को लेकर सपा द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन पदाधिकारियों के आश्वासन के बावजूद सड़क को अब तक बनाया नहीं गया. इसके लिए विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सड़क को चलने लायक नहीं बनायी गयी, तो सड़क बनायी गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर राजा बाबू मेहता, रंजीत पासवान, मिनी कुमार, चंदन यादव, डब्लू पासवान, विनोद पासवान, शंकर यादव, मुलायम यादव, जितेंद्र पासवान, मनोज यादव, दीपक राम, परीखा राम, किशन सिंह, आलोक यादव, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है