प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक डेल कंपनी का लैपटॉप और दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद पांडेय, अनिकेत तिवारी और संजीत ओझा शामिल हैं.
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए रात्रि गश्ती के दौरान रेलवे कॉलोनी से टीओपी टू के रास्ते में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे प्रमोद पांडेय को पकड़ा गया. तलाशी में उसके पास नोकिया कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से चोरी किया गया था. उसने आगे बताया कि उसने अपने ममेरा साला अनिकेत तिवारी और साला संजीत ओझा के साथ मिलकर अस्पताल चौक से दो बाइक भी चोरी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है