पाटन. झारखंड पंचायती राज निदेशालय के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित प्रखंड प्रमुखों को छह दिवसीय अध्ययन यात्रा पर गोवा भेजा गया है. इस क्रम में पलामू जिले के पाटन की शोभा देवी, नौडीहा बाजार की रेशमा देवी व पड़वा की गीता मेहता गोवा के लिए रवाना हुईं. इसका उद्देश्य गोवा की पंचायत व्यवस्था, स्थानीय प्रशासनिक मॉडल और वहां की जनकल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन कर झारखंड में उन्हें लागू करने की संभावनाओं पर काम होगा. गोवा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर जल प्रबंधन, ग्रामीण पर्यटन, महिला सशक्तीकरण, संसाधनों के स्थानीय उपयोग और अन्य नवाचारों से जुड़ी व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रमुख गोवा के विभिन्न जिलों की पंचायतों का भ्रमण करेंगी और वहां की कार्यप्रणाली को समझेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है