23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय की टंकी धंसी, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो अघोर आश्रम रोड में किफायती आवास का निर्माण हो रहा है.

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो अघोर आश्रम रोड में किफायती आवास का निर्माण हो रहा है. बुधवार को किफायती आवास के ब्लॉक डी व ई के बीच बनी शौचालय की टंकी ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही इस शौचालय की टंकी की ढलाई करायी गयी थी. बुधवार की सुबह में लोगों ने देखा कि टंकी की ढलाई बालू के भीत की तरह भरभरा कर गिर गयी. हालांकि टंकी ध्वस्त होने से किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. लेकिन अब किफायती आवास और टंकी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों की नजर में किफायती आवास का निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है. लेकिन निगम प्रशासन यह कह कर पल्ला झाड़ लेती है कि किफायती आवास का निर्माण जुडको कंपनी करा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई थी. सूचना मिलने के बावजूद निगम प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय मौन रहा. निगम प्रशासन की चुप्पी का ही यह परिणाम है कि निर्मित टंकी अपने आप ध्वस्त हो गयी. मालूम हो कि किफायती आवास सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. निगम क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम रोड में 240 यूनिट आवास का निर्माण कराया जा रहा है. जदयू के झारखंड प्रदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बताया कि संवेदक मनमानी तरीके से काम करा रही है. स्टीमेट के मुताबिक आवास का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. मनोज, धनंजय, संजय, बबलू, रविन्द्र तिवारी ने बताया कि किफायती आवास निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शौचालय की टंकी ध्वस्त होने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद ज़ुडको कंपनी को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel