मेदिनीनगर. मंगलवार को कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये. इसका कारण डालटनगंज स्टेशन पर ट्रेन का विलंब से पहुंचना था. वर्तमान में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा ली जा रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होती है. परीक्षा देने जाने के लिए विद्यार्थी सुबह डाल्टनगंज स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. बरवाडीह से डेहरी जानेवाली ट्रेन सुबह में डाल्टेनगंज से 5:50 बजे खुलती है. इस ट्रेन का जपला पहुंचने का समय सुबह 8.23 बजे है. लेकिन मंगलवार को यह ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पर 7.50 बजे आयी है. जपला स्टेशन यह ट्रेन सुबह 10:06 मिनट पर पहुंची है. जिससे परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये. कई परीक्षार्थी तो डाल्टनगंज स्टेशन से ही मायूस होकर लौट गये. जो परीक्षार्थी जपला गये, वे भी काफी लेट से कॉलेज में परीक्षा देने पहुंच पाये. जिस कारण उन्हें काफी कम समय मिल पाया. ट्रेन लेट होने से छात्र काफी नाराज थे. छात्रों का कहना है कि जब पैसेंजर ट्रेन दो- दो घंटे विलंब से चलती है. तो शेष ट्रेन के बारे में क्या कहा जा सकता है. विद्यार्थियों का आरोप है कि इसी तरह लौटते समय भी जपला से डालटनगंज की दूरी मात्र 80 किलोमीटर है. ट्रेन से सफर करने में चार घंटा से भी ज्यादा समय लग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है