24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्यमान कार्ड से हो रहा इलाज

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है.

फोटो 31 डालपीएच- 2 पाटन. पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है. जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. बुधवार को सात मरीजों को स्लाइन चढ़ाया गया, जिनका इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि ये डायरिया के मरीज नहीं हैं, बल्कि आयुष्मान कार्डधारी हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना में अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां मिलती हैं और अधिकतर मरीज अत्यंत गरीब वर्ग से होते हैं, जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है, जिससे वे इसका पूरा लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें राशन कार्ड के साथ केंद्र में आने की सलाह दी जा रही है ताकि उनका कार्ड बन सके. ओपीडी या तत्कालीन सेवा के लिए जो भी चिकित्सक मौजूद रहते हैं, वे मरीजों का इलाज करते हैं. मौके पर डॉ. आनंद कुमार, बीपीएम शशिकांत कुमार, अमित कुमार, तौफीर आलम, महेश्वरी सिंह, अर्जुन राम, सूरज पासवान समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel