नावाबाजार. थाना क्षेत्र के कुंभी कला गांव में दो नाबालिग सगे भाई की मौत आहर में डूबने से 17 वर्षीय चंदन यादव व 15 वर्षीय राजन यादव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों भाई धान का खेत तैयार कर आहर में बैल धोने के लिए गया था. घटना दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. इस क्रम में दोनों भाई आहार के गहरे पानी में डूबने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दोनों बैल आहर से सुरक्षित बाहर निकल गये. घटना घटते ही आसपास के ग्रामीण आहार के पास पहुंचे. आनन फानन में उसे आहार से दोनों भाई का शव बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव को दिया. नावाबाजार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्ज में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है