23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चौकीदार समेत कई लोग घायल

थाना क्षेत्र के खैरादोहर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों बीच हुई मारपीट में चौकीदार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

प्रतिनधि, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खैरादोहर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों बीच हुई मारपीट में चौकीदार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रामवृक्ष साव, महेंद्र पासवान,सुरेंद्र पासवान,नागेंद्र पासवान,लखन पासवान के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. प्रथम पक्ष के संदीप कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर दूसरे पक्ष के द्वारा धान रोपने को लेकर खेत को जुताई किया जा रहा था. धान रोपने से मना करने गये तो उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. दूसरे पक्ष के नागेंद्र पासवान चौकीदार ने बताया कि उक्त विवादित जमीन को स्थानीय पुलिस ने रोक लगाया था. इसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा धान रोपने का कार्य किया जा रहा था. मना करने गये तो मारपीट करना शुरू कर दिया. घयलो में प्रथम पक्ष के रंजीत साहू,शम्भू साव,मुन्नी देवी,ममता देवी पूनम देवी सुमन कुमारी संदीप कुमार और दूसरे पक्ष के लखन पासवान महेंद्र पासवान नागेंद्र पासवान चौकीदार घायल हो गये. सभी को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel