27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड के टूसरा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

फोटो 30 डालपीएच- 20 पाटन. प्रखंड के टूसरा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वह बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों का भवन निर्माण कार्य का नहीं, बल्कि गलत स्थल का विरोध है. ग्रामीणों के विरोध के बाद पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह, कनीय अभियंता लव कुमार गुप्ता, संवेदक रिक्की प्रसाद स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की विरोध की सत्यता की जांच की. ग्रामीणों ने कहा कि पहला तो भवन निर्माण कार्य गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर वह भी गांव के किनारे बनाया जा रहा है. साथ ही बांध पर निर्माण कराया जा रहा है. जहां बच्चों को हमेशा खतरा बना रहेगा. क्योंकि एक तरफ आहर है,तो वहीं दूसरी ओर धान का खेत. जहां बरसात में आहर में पानी भरा हुआ रहेगा. वहीं दूसरी ओर धान का फसल लगा हुआ रहेगा. जिससे हमेशा सांप, बिच्छू जैसे अन्य बरसाती कीड़े मकोड़े का भय सताते रहेगा. इसलिए वहां अपने बच्चों को भेजना खतरों से खाली नहीं रहेगा. इसलिए किसी भी परिस्थिति में बांध पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. जिप सदस्य जयशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल ही जायज है. एक तरफ आहर में पानी भरा रहेगा, तो वहीं दूसरी तरफ धान का खेत है. उसमें धान की फसल लगा हुआ रहेगा. जिसमें कीड़े मकोड़े का होना स्वाभाविक है. ऐसे में उस स्थान पर बच्चों को कोई भी अभिभावकों नहीं भेजना चाहेगा. उन्होंने कनीय अभियंता को कहा कि स्थल बदल कर भवन का निर्माण कराया जाये. अन्यथा निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर राजेंद्र साव, अनिल कुमार, निरंजन सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, उदय प्रसाद, मिश्री प्रसाद, कमलेश प्रसाद, धनंजय प्रसाद, मालती देवी समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel